शिकागो  का रिग्ली फ़ील्ड स्टेडिअम

ankawrigleyfield

शिकागो (Chicago) में अंकल राज

यह कहानी उत्तर अमेरिका के बेसबाल प्रशंस्कों के लिए लिखी गई थी । अत: दूसरी कहानियों से विभिन्न  है ।

टिन्कू बहुता खुश था । अगले दिन वह अपने अन्कल से मिलने अपनी मां के साथ शिकागो  जाएगा  ।  तानिया की खुशी तो असीमित थी क्यों कि वह भी उनके साथ जा रही थी । उसे टिन्कू और उसकी मां बहुत पसंद थे और फिर शिकागो  देखने का मज़ा भी आएगा । उसे इस बात की भी प्रसन्नता थी कि माता-पिता नें जाने की अनुमति दे दी थी ।

शिकागो  पहुंच कर वे अंकल राज के घर गए । अंकल की एक लड़की भी थी जिसका नाम था जैस्सिका और उसकी आयु टिन्कू की जितनी ही थी ।

जैस्सिका: हाए  टिन्कू ।

टिन्कू: हैलो जैस्सिका (शर्माते हुए)

जैस्सिका: जरूर तूं तो तानिया है, मैं जैस्सिका हूं ।

तीनो अच्छे दोस्त बन ग​ए ।

रिग्ली फ़ील्ड स्टेडिअम

थोड़ी देर बाद​, जैस्सिका: टिन्कू मुझे पता है कि तुझे बेसबाल पसंद आती है । क्या तुझे शिकागो  कब्ज़ की टीम अच्छी लगती है ?

टिन्कू: थोड़ी बहुत, पर मेरा असली प्यार तो न्यू यार्क यैन्कीज़ की टीम है ।

जैस्सिका: डैड के पास वीरवार की रिग्ली फ़ील्ड में होने वाली कब्ज़ के खेल की टिकटें हैं ।

टिन्कू: यह तो बढ़िया है । कब्ज़ किस टीम से खेलेंगे और उनके पास कितनी टिकटें हैं ?

जैस्सिका: कब्ज़ ब्रेव्ज़ के साथ खेलेंगे । डैड ने चार टिकटें ले रखी हैं । इसका मतलब है कि हम चारों जा सकते हैं – तू, डैड, तानिया और मैं ।

टिन्कू व्याकुलता से वीरवार कि प्रतीक्षा करता रहा । वह प्रसन्नता से फूल पड़ा जब अंकल राज ने कहा: जैस्सिका, टिन्कू और तानिया – चलो बेसबाल का खेल देखने चलें ।

स्टेडिअम में  कितने लोग बैठ सकते हैं

वे रिग्ली फ़ील्ड में समय से पहले ही पहुंच ग​ए । टिन्कू इधर उधर टुकर टुकर कर देख रहा था । उसने तानिया से कहा: यह बहुत बड़ा स्टेडिअम है, है ना । इसमें तो जाने असंख्य लोग बैठ कर खेल देख सकते हैं ।

जैस्सिका ने इधर उधर झांक कर कहा: इस  पार्श्ववीथी (आइल) में 32 कुर्सियां हैं ।

टिन्कू: कितनी आईलें हैं ?

जैस्सिका ने इधर उधर देख कर कहा: एक कतार में लगभग 25 आइलें होंगी । कुछ कतारों मे अधिक भी हो  सकती हैं और कुछ दूसरियों में कम भी ।

टिन्कू: काश मेरे पास कैल्कुलेटर होता । 25 गुणा 32 कितने होते हैं ?

तानिया ने एक दम बताया: 800  ।

टिन्कू: जैस्सिका मैं तुझे बताना भूल गया कि तानिया गणित में बड़ी होशियार है । तानिया, तूने खट से कैसे उत्तर निकाल लिया  ?

तानिया: 25 गुणा 4 होते हैं 100 और 32 होता है 4 x 8, इसलिए 25 x 32 होंगे 800. कुर्सियोः की कितनी कतारें हैं ?

इसके उत्तर के लिए तो जैस्सिका को उठ कर बहुत कठिन गिनती करनी पड़ी । उसने गिन कर कहा: मेरे विचार से 50 ।

उन्हें तनिक भी प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ी, तानिया नें बताया: 800 x 50 का मतलब है 40000  । इसका मतलब था कि 40000 लोग स्टेडिअम में बैठ कर खेल देख सकते थे ।

टिन्कू ने ध्यान से देख कर कहा: हम ने सारी कतारें नहीं गिनी, पर दूसरी ओर, कुछ कतारें कम कुर्सियों वाली भी थी ।

अंकल राज जो धीरज से सारी बातें सुन रहे थे, बोले: रिग्ली फ़ील्ड मे 39012 कुर्सियां हैं । उसके बाद उन्होंने बच्चों को आइस क्रीम भी ले कर दी ।

                                चुनौती

तानिया के स्कूल में विद्यार्थी चार-चार की टोलियों में मिलकर पढ़ते हैं । उसके विभाग में 5 ऐसी टोलियां हैं । तानिया के विभाग में कितने विद्यार्थी हैं ?  हर श्रेणी में 4 विभाग हैं । यदि हर विभाग में विद्यार्थिओं कि संख्या समान हो, तो तानिया की श्रेणी मे कितने विद्यार्थी हैं ? तानिया का स्कूल श्रेणी एक से आठ तक है । यदि हर श्रेणी में विद्यार्थिओं कि संख्या समान हो, तो तानियां के स्कूल  मे कितने विद्यार्थी हैं ?

उत्तर:  हर टोली में 4 विद्यार्थी x विभाग में 5 टोलियां = 20, एक विभाग में 20 विद्यार्थी हैं ।

हर विभाग में 20 विद्यार्थी x श्रेणी में 4 विभाग = 80, एक श्रेणी में 80 विद्यार्थी हैं ।

हर श्रेणी में 80 विद्यार्थी x 8 श्रेणियां =  640, स्कूल में 640 विद्यार्थी हैं ।

Top of the page and site index