गुड़ियों का खेल

ankafig.3.1

दीपिका की नई गुड़िया

चार पांच आयु की सभी लड़कियां अपनी गुड़िया से खेलना पसंद करती हैं । तानिया को भी गुड़ियों से खेलने का शौक था । दीपिका ने तानिया से पूछा क्या वह गुड़िया खेलने उसके घर आएगी । बिना किसी झिझक के तानिया ने अपनी सारी गुड़ियाँ थैले में डाली और दीपिका के घर चली गई ।

दीपिका: देख मेरी नई गुड़िया । यह मेरे अंकल लाए हैं ।

तानिया: बड़ी सुंदर लग रही है । मुझे इसके चेहरे का आकार और तीखी नाक बहुत अच्छी लग रही हैं । बड़ी खूबसूरत है ।  इसके बाल भी बहुत अच्छे लग रहे हैं ।

दीपिका ने अपनी सारी गुड़ियाँ निकाल कर कहा: मेरी नई गुड़िया, पुरानी सब गुड़ियों से सुंदर है ।

आठ और एक नौ

तानिया: कितनी गुड़ियाँ हैं तेरे पास ?

दीपिका:  मेरे पास पहले आठ गुड़ियाँ थी, एक नई को मिला कर अब  नौ हो गई ।

तानिया: मेरे पास चार गुड़ियाँ हैं, तो कुल मिला कर हम दोनो के पास चार योग नौ यानि तेरह गुड़ियाँ हैं ।

दीपिका: मुझे योग करना नहीं आता ।

तानिया: सीधी सी बात है । तेरे पास नौ गुड़ियाँ हैं, अगर एक और होती तो दस हो जाती, दो और होती तो ग्यारह हो जाती, तीन और होती तो बारह और चार और होती तो तेरह ।

गुड़ियाँ – लड़के और लड़कियां

दीपिका: मेरी दो गुड़ियाँ लड़के हैं और सात लड़कियां । तो अगर मैं सात लड़कियों के साथ एक और जोड़ दूं तो आठ गुड़ियाँ हो जाती हैं पर अगर दो और जोड़ दूं तो नौ । यह तो बहूत ही सरल है । मैने वैसे भी कुल नौ गुड़ियाँ गिनी थी ।

तानिया: मेरी गुड़ियों में भी दो लड़के हैं, दो लड़कियां यानि कुल मिला कर चार गुड़ियाँ हैं ।

दीपिका: तो कुल मिला कर हम दोनो के पास दो और दो यानी चार लड़के हैं और सात और दो नौ लड़कियां हैं (खिलखिलाती हँसी) । तेरे पास गुड़ियों के कितने वस्त्र हैं ?

गुड़ियों के कपड़े

तानिया: जो कपड़े मेरी चार गुड़ियों ने पहने हुए हैं, उसके अतिरिक्त दो और भी हैं । तो कुल मिला कर मेरे पास छह पौशक हैं ।

दीपिका: मेरे पास नौ पोशक तो हैं जो मेरी गुड़ियों ने पहने हुए हैं और आठ और ।

तानिया: तो अब गिनना शुरू कर नौ और एक दस, नौ और दो ग्यारह……. नौ और आठ सत्रह । तेरे पास गुड़ियों की सत्रह पौशाकें हैं ।

दीपिका: मैं समझ गई पर यह कठिन था । चल बाहर चल कर स्टापू खेलते हैं ।

चुनौती

गिन कर बताओ स्टापू के खेल में कितनी जगह पर छलांग मार सकते हो । हर जगह पर दो बार जाओ । बताओ कुल कितनी छलांग लगाई ।

उत्तर

नीचे स्टापू की तसवीर देखो । यह खेल दिखाती है कि आठ और आठ सोलह होते हैं ।

ankafig.3.2.jpg

Top of the page and site index