एकांत पर चिंतन

reflections

“हम आत्मिक अनुभव वाले मानव नहीं हैं ।  हम आत्मिक जीव हैं जिन्हें मानव होने का अनुभव है ।”- पीयर ताईल्हार्ड दि शार्दिन ।

एकांत क्या है ?

एकांत । यह अमिट सत्ताओं का एक पवित्र अमृत है जिसकी एक बूंद मात्र, समय समय पर, जीवन को एकत्व और संतुलन प्रदान कर सकती है । मैं एकांत उस अवस्था को नहीं कह रहा जब कोई अकेलेपन में इन्टरनैट, टैलीविज़न, फ़िल्मों या किताबों में शरण ले रहा हो । इन सब का अपना मूल्य है पर यद्यपि यह एकांत नहीं है । मेरी परिभाषा में एकांत वह स्थिति है जब कोई अपने साथ केवल निजी अवस्था में होता है – ताम झाम, मन बहलावे और किसी अनावश्यक सोच से रहित । इस प्रकार के एकांत के लिये, स्वयं को उन संवेदन प्रेरणाओं से मुक्त होना पड़ता है जिन्होंने आज हमारे आधुनिक समाज को जकड़ा हुआ है ।

विकर्षण हर स्थान पर हैं

हमें हमारा समाज  बड़ी धूमधाम से क​ई विकर्षण देता है । इन विकर्षणो से हमारा  निजी सोच से बिछड़ना सुलभ हो जाता हैं ताकि हम कपटपूर्ण हो कर समाज को अपना हर्ष भाव दिखाएं ।  इस तथ्य के कई उदाहरन प्रति दिन मिलते हैं । आप ने कई बार देखा होगा कि हाथ में आइपॉड ले कर कोई गली में चल रहा है या बस में बैठा हुआ है । टैलीविज़नों का बहुजनन भी एक ऐसा ही उदाहरन है – वह अब हर जगह छाए हुए हैं – अखाड़ों से ले कर लिफ़्टों में । बिना रेडिओ से लोकप्रिय नए गीतों की बौछार के आप एक पुस्तक भंडार (पुस्तक भंडार !!) में भी नहीं जा सकते । क्यों कि विकर्षण हर स्थान पर हैं, जीवन का मार्ग अधूरा हो जाता है और कोई भी निजि संभावनाओं से प्रसन्न नहीं रहता ।

समाज से हट कर एकांत की शरण लेना लाभदायक  है

मेरी इस कथन विधि का उद्येश्य न तो उपहास है, न ही टोकाटाकी और न ही यह दिखाना की आज कल के जीवन में कठुर गिरावट आ चुकी है । मेरा लक्ष्य तो केवल यह प्रदर्शित करना है कि कभी कभी समाज से हट कर एकांत की शरण लेना लाभदायक  होता है । इस के लिए सन्यासी या आन्तर्मुखी बनना आवश्यक नहीं है । अपने बोध की जांच की प्रतिक्रिया केवल लाभदायक ही नहीं, आवश्यक भी है । मेरे अधिकतर पाठक अब तक कल्पना कर रहे होंगे कि यह प्रतिक्रिया तो उनके लिये असंभव है क्यों कि हर एक के अपने सांसारिक कर्तव्य और उत्तरदायित्व हैं । इस भावना के कार​ण पाठक मेरे जैसे लोगों को आदर्शवादी का नामपत्र देंगे और सोचेंगे कि यह सपनों की दुनियां में रहते हैं और इनके चरण इस धरती की हकीकतों में जड़े हुए नहीं हैं ।

मेरी लिखने की प्रेरणा

शायद मैं एक भावुक व्यक्ति हूं । हो सकता है कि मेरे कोमल स्वभाव के रूप में मुझे एक भेंट मिली हुई है जिसके कारण मैं स्वयं को संकटकाल में अपने बोध को समर्पण कर देता हूं ।  तथापि विधिपूर्वक, इस अन्दुरूनी आवाज़ को अनुमति देने के स्वभाव ने ही मुझे मेरे सपने इच्छाएं, आशाएं और प्रसन्नता मिलतीं हैं और यही भाव मुझे आगे बढ़ने की शक्ति देता है । और यही अन्दुरूनी आवाज़ मुझे प्रेरणा करती है कि मैं अपने सपनों, इच्छाओं, उम्मीदों और खुशियों को सब के साथ बांटूं । इसी अन्दूरूनी आवाज़ ने ही मुझे प्रेरित किया है कि मैं उन वीरों के गुणगान करूं जिन्हों ने निर्भय हो कर जीवन की गम्भीरता को जाना था ।

चिंतन क्यों करें

हमारे विश्व में आत्मत्व केवल कलावादिओं का विभाग है ।  सब सीधे हल चाहते हैं,  गम्भीरता से सोचे बिना । यह रास्ता संक्षिप्त रूप में अन्तरदर्शन के भय का प्रतीक है, जो भय आज के मानव की बीमारी बन चुकी है ।  यद्यपि हम सब में एक पवित्र स्थान है, पर उस मे बहुत ही कम लोग रहते हैं ।  केवल एकांत ही इस पवित्र स्थान का दरवाज़ा खोल सकता है, जिस से जीवन में एकत्व और समानता वापिस आ सकते हैं, और उस के साथ साथ केवल जीवन की स्पश्टता और दूरदर्शी के अतिरिक्त लक्ष्य और अर्थ भी मिल सकते हैं ।  यह अनमोल एकांत का अमृत जो देवी- देवताओं का पराग है और जो उस अमरपक्षी को जगा सकता है जो हम सब में है पर वह सोते हुए प्रतीक्षा कर रहा है कि कोई उसे राख में से उठाए ताकि वह अपने पंख फैला कर उड़ सके ।

Top of the page and site index